प्रिय भाइयों बहनों नवयुवक साथियों आप सभी से निवेदन है मतदान जरूर करिए हमारा मूल्य अधिकार है एक निवेदन करना चाहूंगा हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी देश में बहुत अच्छे-अच्छे काम किए हैं आज हमें गर्व होना चाहिए राम मंदिर जैसे मुद्रा को आज अयोध्या में राम मंदिर बनकर पूरे भक्तों को दर्शन हो रहा है यह हमारा सौभाग्य है आप सभी अपना वोट कमल पर दें और प्रधानमंत्री का हौसला बुलंद करें सबका साथ सबका विश्वास हमारे प्रधानमंत्री जी सबको साथ लेकर चलते हैं और लोकसभा चुनाव में हम जीतेंगे भारी बहुमतों से आप सभी अपना वोट लोकसभा के सभी प्रत्याशियों को कमल पर निशान लगे जय श्री राम