
धारा – 376 (2)(द) भादवि 4, 6 पोक्सो एक्ट
’’ सिरगिट्टी पुलिस द्वारा की गयी वैधानिक कार्यवाही।
’’ आरोपी घटना दिनांक से फरार होकर लुक छिप रहा था।
’’ आरोपी को बस स्टैण्ड तिफरा से किया गया गिरफ्तार।
’’ आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
’’ नाम आरोपी – अर्पन डेविड पिता अजय डेविड उम्र 19 वर्ष निवासी गौर कालोनी तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासुपर (छ.ग.)
प्रार्थीया
की नाबलिग पुत्री को अर्पन डेविड निवासी गौर कालोनी तिफरा द्वारा अपने प्रेम जाॅल मे फॅसाकर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर शादी करने से इंकार कर दिया है जिस पर अपराध पंजीबध्द कर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा आरोपी अर्पन डेविड का पता तलाश कर बस स्टैण्ड तिफरा के पास मिलने पर पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार
किया गया