थाना सरकंडा क्षेत्र के इमली भाटा में एक युवक मृतक राजेश रावत जो राजेंद्र नगर सिविल लाइन थाना क्षेत्र का रहने वाला था तथा तहसील में साइकिल स्टैंड में काम करता था अपनी प्रेमिका से मिलने इमली भाटा अटल आवास आया हुआ था जहां पर आरोपी नशेड़ी युवकों के द्वारा उसके आने का विरोध किया गया जिस पर मृतक के द्वारा विरोध किया गया आरोपी नशेड़ी लड़कों ने मृतक के साथ धारदार हथियार एवं लाठी डंडा से मारपीट किए जिससे मृतक के पेट एवं सिर पर गंभीर चोट लगने से मृतक की मौके पर मौत हो गई तथा घटना के बाद मुख्य आरोपी बड़का यादव ने अपने साथी नानदाउ को घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए दबाव बनाया जिसका नानदाऊ ने विरोध किया जिस पर मुख्य आरोपी बड़का यादव ने धारदार हथियार से नानदाऊ पर वार किया नानदाउ वहा से घायल अवस्था में भाग गया घटना की सूचना मिलते ही थाना से पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और मुख्य आरोप बड़का यादव सहित राममोहन बंजारे रमजान खान गौतम सारथी उर्फ गप्पी सभी निवासी इमलीभाटा अटल आवास को हिरासत में लिया गया घटना के दौरान मृतक के मोबाइल को सहआरोपी नानदाउ अपने पास रखा था जिसकी खोजबीन पुलिस के द्वारा की जा रही थी इसी दौरान आज प्रातः सहआरोपी नानदाउ का शव् घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियां में मिला है इस प्रकार आरोपियों ने दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या की है सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *