बड़ी खबरतखतपुर – संतोष कौशिक अवसरवादी नेता- बिहारी सिंह टोडर /—-


जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के बिलासपुर जिलाध्यक्ष बिहारी सिंह टोडर ने कहा कि संतोष कौशिक के भा.ज.पा. में जाने से यदि भारतीय जनता पार्टी आंकलन कर रही है कि 2018 की विधानसभा में संतोष कौशिक जी को मिले लगभग 50000(पचास हजार वोट भारतीय जनता पार्टी में ट्रांसफर हो जायेगी तो यह भारतीय जनता पार्टी गलत फेमी में है, तखतपुर विधानसभा में अनुसूचित जाति का वोट बैंक लगभग 45000(पैतालीस हजार) के आसपास है और अनुसूचित जाति के सभी नेता उनके ऊपर आंख बंद करके विश्वास करते थे, और हम भी संतोष कौशिक जी पर अपने आप से ज्यादा विश्वास करते थे,इसी की वजह हम अपने पूरे समाज के साथ उनका समर्थन करते रहे है, किंतु संतोष कौशिक जी किसी भी अहम निर्णय लेते समय अनुसूचित जाति के नेताओ को विश्वास में नही लिए और न ही जिस समाज के समर्थन के दम पर आज तखतपुर में उन्हें सिर्ष नेता की उपाधि मिली,,उनके पीछे अनुसूचित जाति वर्ग खास करके सतनामी समाज का ही हाथ रहा है, और तखतपुर का सर्वमान्य नेता बना रहा है,किंतु उस समाज का उपयोग कौशिक जी सिर्फ वोट बैक के तौर पर मात्र करते रहे, जिसे आज अनुसूचित जाति वर्ग नेता गण, मतदाता गण पूरी तरह से समझ चुके है, जो हमारा नही हुआ वो आपका कैसे हो सकता है,जो दस वर्षो से जुड़े रहे हमारे जैसे व्यक्ति से धोखा कर गए वो आपसे, धोखा नहीं करेगा इसकी क्या गारेंटी है,इस बयान से हो सकता है कुछ लोगो को अच्छा नहीं लगे, किंतु मेरा यह बयान समाज के तरफ से है, तखतपुर विधानसभा में समाज के एक जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते हमारे नेतृत्व करने के कारण संतोष कौशिक जी का खुला समर्थन करने से उनका नाम हमेशा एक नंबर पर तखतपुर विधानसभा में रहा है, जिसे आज से खारिज किया जाता है, अब संतोष कौशिक जी को आज से कोई अनुसूचित जाति वर्ग के नेताओ का न ही अनुसूचित जाति वर्ग विशेष का समर्थन रहेगी, जिसका प्रमाण भारतीय जनता पार्टी को वर्तमान के लोकसभा चुनाव के परिणाम से पता लगना शुरू हो जाएगा,
धन्यवाद, सत्य मेव जयते,

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *