



बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए सूर्या
मस्तूरी/बिलासपुर: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने आज मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। सुबह से लेकर शाम तक व्यस्त कार्यक्रम रहा, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।
दिन की शुरुआत ग्राम पंचायत खमरिया में आयोजित रक्तदान शिविर से हुई, जहां चंद्र प्रकाश सूर्या ने युवाओं को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। इसके बाद, वे दर्रा भाटा पहुंचे, जहां बाबासाहेब आंबेडकर की जन्मदिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सूर्या ने बाबासाहेब के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका योगदान देश के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।
मोपका में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुआ, जिसमें बाबा साहब आंबेडकर की एक नई प्रतिमा का अनावरण किया गया। चंद्र प्रकाश सूर्य इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी आस्था प्रकट की उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को बाबासाहेब के आदर्शों की याद दिलाती रहेगी।
वही मस्तूरी के पचपेड़ी में बाबासाहेब आंबेडकर की एक भव्य रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। चंद्र प्रकाश सूर्य भी इस रैली में शामिल हुए और उन्होंने लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए बाबासाहेब के नारों को बुलंद किया। रैली में युवाओं और महिलाओं की भारी भागीदारी देखने को मिली,चंद्र प्रकाश सूर्या जयरामनगर मंडल में आयोजित मंडल स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, महामंत्री द्वय श्याम पटेल, राधेश्याम मिश्रा, यदु राम साहू, आशीष बाकरे,भास्कर पटेल, श्याम खांडेकर,सत्येन बंजारे, सीटू चावला,रिच बाइ नवरंग, कमलेश साहू,राजेश्वर पटेल, यशवंत गोस्वामी,, प्रशांत यादव, बसंत महाराज आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए

