बार व शराब के दुकानों में हो रहे नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही करने का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने किया मुख्यमंत्री जी से आग्रह।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में उठाया आबकारी विभाग में हुई अनीयमितता का मामला।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिया जांच का आदेश, कहा जिम्मेदार व्यक्तियों पर सक्त कार्यवाही की जाएगी।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने आबकारी विभाग एवं ऑनलाईन शराब बिक्री में हुई अनियमितता को लेकर सवाल उठाया। इस पर श्री कौशिक ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि आज आबकारी विभाग एवं ऑनलाईन शराब बिक्री में हुई अनियमितता को लेकर सवाल उठाया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री जी द्वारा जवाब में बताया गया है कि वर्ष 2021 एवं 2022 में ऑनलाईन शराब बिक्री के लिये 52 करोड़ 27 लाख की राशि आयी थी किन्तु वर्ष 2022-23 में प्रश्न पुछा गया उसमें मात्र 24 लाख की राशि ही प्राप्ति हुई थी। जिस पर श्री कौशिक ने सदन में सवाल उठाते हुए शेष राशि का जवाब मांगा उन्होंने कहा की 52 करोड़ से अधिक राशि में केवल 24 लाख राशि की प्राप्ति हुई है तो इतना जो अंतर है वह राशि कहां गई और इस अंतर की राशि किसके पास है क्या इसमें भी बड़ा घोटाला हुआ है? कि और कुछ कारण है? श्री कौशिक ने इस विषय पर मुख्यमंत्री जी से जांच कराने की मांग करते हुए प्रश्न किया और कहा कि जांच करा करके दोषियों पर सक्त कार्यवाही होनी चाहिए। जिसे मुख्यमंत्री जी ने यह स्विकार किया है कि जो अंतर की राशि है उसमें समुचित रूप से जांच की जाएगी और और दोषियों का पता लगने पर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि इसके साथ ही यह सभी को पता है कि जो बार व शराब की दुकाने हैं उसके भी नियम है, जहां शराब दुकाने चल रही उसके भी नियम है और उनके खुलने और बंद होने का समय भी तय है कि कितने बजे बार व शराब की दुकानें खुली रहेगी लेकिन जिस प्रकार से राजधानी रायपुर के व्ही. आई.पी रोड़ में जो लगातार घटनाएं घट रही है, रात भर बारें खोली जा रही है और जिसके कारण लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है, गोली चलाई जा रही हैं, हत्यायें हो रही है, चाकूबाजी हो रही है यह बेहद ही चिंताजनक विषय है और इसकों मुख्यमंत्री जी के ध्यान में लाया गया और ध्यान मे लाने के बाद में अपील किया है की जो समय है उस समय अवधी के बाद में यह शराब की दुकानें एवं बारें बंद होनी चाहिए और जो नियमों का उल्लंघन कर रहा है उस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए इस बात को मुख्यमंत्री जी ने सुनिश्चित करने का जवाब दिया है कि जो समय है उसकों सुनिश्चित किया जाएगा। इससे जो अपराधिक घटनाएं हो रही है उस पर लगाम लगाया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *