आमजनों से आग्रह कि अपने व इस पर आवाजाही न करें |

बिलासपुर :- 25 जनवरी 2024 रेलवे प्रशासन द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा गाड़ियों के क्रास मूमेंट की समस्या के समाधान, गाड़ियों का गतिशील परिचालन व समयबद्धता सुनिश्चित करते हुये गाड़ियों के संरक्षित परिचालन की दिशा में बेहतर कार्य करते हुये आधुनिक अधोसंरचना विकास के तहत बिलासपुर एवं उसलापुर स्टेशनों के मध्य 10.4 किमी लंबी आरओआर (फ्लाईओवर) का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है | साथ ही दिनांक 23 जनवरी को दक्षिण पूर्व सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी बी.के.मिश्रा द्वारा इसका निरीक्षण भी किया जा चुका है तथा इस पर ट्रेनों का परिचालन कभी भी किया जाना संभावित है | रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा और संरक्षा के लिए आम जनता से यह अनुरोध है एवं उन्हें सावधान किया जाता है कि वे इस रेलवे ट्रैक पर आवाजाही ना करें, इसके आसपास ना आएं, साथ ही अपने मवेशियों को भी उनकी सुरक्षा हेतु रेलवे ट्रैक से दूर रखें ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *