बिलासपुर थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में बढ़ रही गैरकानूनी गतिविधियां, थानेदार पर गंभीर आरोप

थानेदार विजय चौधरी की लापरवाही और संरक्षण से सिरगिट्टी में अवैध कारोबार बढ़ा

बिलासपुर का सिरगिट्टी क्षेत्र इन दिनों गंभीर अवैध गतिविधियों का केंद्र बन चुका है, जिनमें गाँजा, सट्टा, अवैध शराब, और कबाड़ का कारोबार शामिल है। क्षेत्रवासी लंबे समय से इन गतिविधियों की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन थानेदार विजय चौधरी द्वारा कार्रवाई न किए जाने और पुलिस संरक्षण के कारण यह कारोबार लगातार फल-फूल रहा है।

थानेदार की लापरवाही और बदमाशों से साठगाँठ

सिरगिट्टी क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार के पीछे थानेदार विजय चौधरी की लापरवाही और बदमाशों से सांठ-गांठ की बात सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरी का माल खपाने वाले कबाड़ी जैसे फिरोज, फारुख, इमरान, शफीर, भोलू आदि के साथ थानेदार की अच्छी सेटिंग है। ये कबाड़ी अक्सर पुलिसकर्मियों के साथ देखे जाते हैं, और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस इनकी गतिविधियों पर चुप्पी साधे रहती है।

पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों को गुमराह करना

सूत्रों की माने तो थाना प्रभारी विजय चौधरी, उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी देकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। इस कारण, शिकायतकर्ताओं और पत्रकारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग कहते हैं कि पुलिस द्वारा बदमाशों को बचाने के लिए उच्च अधिकारियों तक गलत जानकारी भेजी जा रही है और इस कारण क्षेत्रवासी लगातार दहशत में हैं।

पत्रकारों और क्षेत्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार

थाना प्रभारी पर यह भी आरोप है कि वे थाने में शिकायत करने वाले लोगों और पत्रकारों से बदसलूकी करते हैं। कई पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि वे अपने सरकारी फोन का जवाब नहीं देते और थाने में पहुंचने पर अपना आपा खो बैठते हैं। थाने में लगे कैमरे और पुलिसकर्मी इस आरोप की गवाही दे रहे हैं, जिससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि थानेदार के इस रवैये को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है।

कैमरे के सामने एतराज क्यों?

थाना परिसर में लगे कैमरों और पुलिसकर्मियों के सामने हो रही इन गतिविधियों पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि विडियोग्राफी के तहत अब क्राइम सीन की जांच अनिवार्य हो गई है, ऐसे में यह सवाल पैदा हो रहा है कि थानेदार कैमरे से क्यों एतराज कर रहे हैं।

थानेदार की लापरवाही के कारण क्षेत्रवासी चिंतित

सिरगिट्टी क्षेत्र में बढ़ रही अवैध गतिविधियों और थानेदार की लापरवाही के कारण क्षेत्रवासी चिंतित हैं। पुलिस प्रशासन को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *