
रेलवे द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास नवाचार, नेटवर्क क्षमता में विस्तार तथा अधोसंरचना विकास हेतू अनेकों कार्य तीव्र गति से किए जा रहे है जिससे यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेल परिचालन और भी संरक्षित एवं निर्बाध गति से परिचालित किया जा सकेगा | इसी कड़ी में बिलासपुर स्टेशन के नागपुर छोर में स्टेशन के दोनों तरफ सीधा आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 209 मीटर लंबी तथा 2.5 मीटर चौडी एंड टू एंड थ्रू फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जिसमें गर्डर लांचिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य के तहत इसमें गर्डर स्थापित करने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया गया । इस निर्माण कार्य के तहत 07 गर्डरों की लांचिंग पहले की जा चुकी थी | इस कार्य को शीघ्र पूरा करने हेतु अंतिम गर्डर के लांचिंग की तकनीकी दिक्कतों का समाधान करते हुये आज दिनाँक 27 जनवरी 2024 को इस फुट ओवरब्रिज के अंतिम व 08 वें गर्डर को स्थापित करने हेतु ब्लॉक लिया

गया । इस दौरान सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा सजगता एवं सतर्कता से कार्य करते हुये 26 मीटर लंबे गर्डर को 400 मीट्रिक टन क्षमता वाली रोड क्रेन की सहायता से तय समय से पहले ही सफलता पूर्वक स्थापित कर लिया गया । गर्डर लांचिंग के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय स्वयं उपस्थित रहे तथा कर्मचारियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान यात्रियों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया और इस कठिन कार्य के दौरान कम से कम यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ | इस प्रकार इस फुट ओवरब्रिज के सभी गर्डरों को स्थापित करते हुये इस महत्वपूर्ण कार्य को जल्द पूरा होने की दिशा में गति प्रदान किया गया । इसका संपूर्ण कार्य पूरा होते ही दूसरे छोर में निवासरत यात्रियों को स्टेशन के दोनों छोर में बेहतर व सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी ।