
लोकसभा चुनाव के पहले एनडीए में सीट बटवारे को लेकर सहमति बन गई है।अभी तक बिहार में सीट बटवारे का एलान नही हुआ था।लेकिन सोमवार को भाजपा नीत एनडीए गठबंधन ने बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है।बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में शीट शेयरिंग के बटवारे में बीजेपी 17 सीटों, जेडीयू 16, चिराग पासवान को 5, मांझी की पार्टी हम को 1 सीटें तथा उपेंद्र कुशवाहा को 1 सीट दी गई है.

चिराग पासवान की पार्टी के राजू तिवारी ने कहा, ‘बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के बाद हमें पांच सीटें मिली हैं. मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम न केवल सभी पांच सीटें जीतेंगे बल्कि बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.’

हालाकि अभी कांग्रेस नीत इंडी गठबंधन पर प्रत्याशियों की घोषणा नही हुई है।लेकिन उम्मीद है की पहले चरण के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सीट की घोषणा कर देगा