विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयास से बेलतरा में वर्षों से लंबित सड़क निर्माणों की मिली स्वीकृत-

राज्य के 2024-25 के बजट में किया गया शामिल 53 करोड़ से अधिक की राशि का प्रावधान

कहीं तीस सालों से नहीं बनी है सड़क, तो कहीं सड़क ही नहीं

सड़कों के निर्माण और उन्नयन से राह होगी आसान,क्षेत्र वासियों को मिलेगी राहत

बिलासपुर- विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सड़कों के दिन अब बहुरने वाले है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूण साव की स्वीकृति के बाद विधानसभा में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट में विधायक श्री सुशांत शुक्ला के प्रस्तावों पर बेलतरा विधानसभा के विभिन्न मार्गों में सड़क निर्माण के लिए 53 करोड़ 67 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है। बेलतरा विस के जिन मार्गों के लिए बजट में स्वीकृति प्रदान की गई है,वहां कई स्थानों पर सड़क ही नहीं है तो कई जगह तीस सालों पहले बनी हुई सड़क है जो खस्ताहाल हो चुकी है। बजट में शामिल होने के बाद इन सड़कों के निर्माण से विकास को गति मिलेगी साथ ही ग्रामवासियों को राहत।9 फरवरी को विधानसभा में पेश किए गए बजट में विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा सड़क निर्माण के लिए दिए गए प्रस्तावों को शामिल किया गया,इन सभी सड़कों का निर्माण वर्षों से लंबित था जिसकी स्वीकृति प्रदान की गई है।

बजट में इन सड़कों को स्वीकृत किया गया

•4 करोड़ 92 लाख की लागत से मुख्य मार्ग से लक्ष्मीनारायण मंदिर खैरा डंगनिया पहुंच मार्ग 2.60 किमी

•5 करोड़ 20 लाख की लागत से करमा,बारभांठा,सरगोढ़ी मार्ग 4.20 किमी

  • 6 करोड़ 65 लाख की लागत से अशोकनगर आशाबंद मार्ग 5 किमी

•बिलासपुर रतनपुर कटघोरा मार्ग के 29/2,31/2 में दो किमी मार्ग एवं जर्जर संकीर्ण पुलिया का मरम्मत एवं मजबूतीकरण लागत 7 करोड़ 20 लाख

  • 2 करोड़ 40 लाख की लागत से सीपत बेलतरा मुख्य मार्ग से भाड़ी पहुंच मार्ग लंबाई 2 किमी

•3 करोड़ 60 लाख की लागत से भदरापारा बरभांठा मार्ग लंबाई 3 किमी

•4 करोड़ 80 लाख की लागत से अमतरा लछनपुर मार्ग लंबाई 3 किमी(चालीस सालो से लंबित माँग)

  • 7 करोड़ 50 लाख की लागत से गोंदइया कलमीटार मार्ग लंबाई 5 किमी (1994 से लंबित माँग)
  • 2 करोड़ 40 लाख की लागत से सेलर बरभांठा मार्ग लंबाई 2 किमी
  • 6 करोड़ 65 लाख की लागत से नेवसा गढ़वट मार्ग लंबाई 5 किमी (तीस वंर्षो से लंबित माँग)

•1 करोड़ की लागत से एफसीआई गोदाम से राजकिशोर नगर मार्ग लंबाई आधा किमी(बिलासपुर विकास प्राधिकरण के समय से लंबित माँग)

  • 1 करोड़ 50 लाख की लागत से लिम्हा-बरपाली मार्ग लंबाई 1 किमी
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *