आपका एक वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा- पीएम मोदी

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा युवाओं पर है बड़ी जिम्मेदारी,मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के लक्ष्य को पाना है

बिलासपुर- आज जब देश वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो युवा मतदाताओं का वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी,उक्त बाते प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली माध्यम से भाजयुमों द्वारा आयोजित नमो नव मतदाता सम्मेलन में कही। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा देश भर में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके तारतम्य में भाजयुमों बेलतरा विधानसभा ईकाई द्वारा ग्राम सेंदरी में सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नव मतदाता के रूप में युवा शामिल हुए।

पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने कहा आपका एक वोट देश के विकास की दिशा दोनों दोनों हैं जुड़े पीएम मोदी ने संवाद से पहले सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आपका एक वोट और देश की विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं. आपका एक वोट, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा. आपका एक वोट, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा।

आपका एक वोट भारत में तेज रिफॉर्म को देगा गति
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नए मतदाताओं से कहा कि आपका एक वोट, भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपका एक वोट डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा. आपका एक वोट, भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा। नए मतदाताओं से पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक वोट, दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा। ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी आने वाले करीब 25 सालों में युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सम्मेलन में उपस्थित बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा युवाओं के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है,देश के विकास रथ को आगे ले जाने का,पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत का जो वैभव वापस लौटा है उसे बरकरार रखते हुए परम वैभव तक ले जाने का। प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक भारत के पूर्ण विकसित राष्ट्र का जो लक्ष्य निर्धारित किया है,उसे पाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है,जो नए मतदाता बने है उन्हें देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। युवाओं से अपील करते हुए विधायक श्री शुक्ला ने कहा की 2014 के बाद से पीएम मोदी जी ने जो जन कल्याणकारी योजनाएं देश भर में लागू किया है उसे जन जन तक पहुंचाएं। कार्यक्रम का संचालन राज कैवर्त और अनीश धीवर ने किया।

आभार प्रदर्शन भाजयुमो बेलतरा मंडल अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी ने किया।आज के सम्मेलन में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलक साहू,जिला मंत्री अवधेश अग्रवाल,बिल्हा जनपद विक्रम सिंह,आदि कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नव मतदाता युवा उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *