नाम आरोपी
बरतू धनुहार पिता जगलाल धनुहार 65 साल निवासी धनुहार टोला कटरा

मामला थाना मरवाही क्षेत्र का है डायल 112 को रायपुर से इवेंट प्राप्त हुआ कि घिसलू धनुहार को उसका भाई टांगिया से गले के पास संघातिक चोट पहुंचाया है जो रोड में पड़ा हुआ है की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंचा जो देखकर बताया कि घिसलू धनुहार की मौत हो गई है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी मरवाही मौके पर तत्काल पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री श्याम कुमार सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी मरवाही को तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिए।

थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी बरतू धनवार पिता जगलाल धनुहार से पूछताछ किया गया जो बताया कि इसका चाचा का लड़का बार_बार गालीगलोज करता था कि जमीन का हिस्सा कम दिए हो इसी से परेशान होकर आज यह मौका देखकर टंगिया से गले में वार कर हत्या कर दिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त टंगिया को जप्तकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक के. के.शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा, चंदन सिंह, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो, डालू राम का विशेष योगदान रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *