शिक्षक दिवस पर सभी गुरु जनों से मिलकर आशीर्वाद लिया और गुरुजनों का साल सिर्फ फल से किया सम्मान ,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत महमंद एवं धुर्वाकारी के शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए गुरुजनों को शाल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया, उसके पश्चात अनेकों स्कूल में जाकर और भी गुरुजनों से मिलकर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी, एवं सम्मान किया स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए

उन्होंने कहा की पुस्तकस्था तू या विद्या, परहस्त गतम् धनंम, कार्यकाले समुतपन्ने न शा विद्या न तद् धनम,, पुस्तक में रखे हुए विद्या और दूसरों के हाथ में गया हुआ धन समय पढ़ने पर न विद्या काम आती है ना धन इसलिए हमको विद्या को पुस्तक में नहीं रखना है बल्कि हमें ज्ञान अर्जन करना है शिक्षा ही जीवन का सार है ज्ञान जहां से मिले मिले उसे ग्रहण करना चाहिए, इस कार्यक्रम में तिलक साहू, ओमप्रकाश ,बाला यादव ,नरेंद्र शांडिल्य, जसवंत जांगड़े ,सूर्य प्रकाश ,जितेन पाटले शामिल हुए

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *