शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता। 07 मोटरसाइकिल जप्त ,जप्त मोटर साइकिल की कीमत करीब 4 लाख रुपए।मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 2 आरोपियों एवम 04 खरीददार सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा अपराधों पर लगाम लगाने हेतु पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाने एवं अपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । कार्यवाही व चेकिंग अभियान के दौरान एसीसीयू टीम एवं थाना प्रभारी तारबाहर को सूचना मिला कि थाना पामगढ़ निवासी पवन यादव अपने साथी संदीप यादव के साथ मिलकर बिलासपुर एवं आसपास के जिलों में लगातार मोटर साइकिल चोरी कर रहा है सूचना के तसदीक के दौरान आरोपीगण पवन यादव एवं संदीप यादव को पकड़कर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा बिलासपुर कोरबा मुंगेली एवं भाटापारा शहर से कुल 7 मोटर साइकिल चोरी करना बताया गया चोरी किए गए 04 मोटर साइकिल को अलग अलग व्यक्तियों को बिक्री कर देना व 03 मोटर साइकिल को छिपाकर रखना बताया गया।

आरोपीगण पवन यादव एवं संदीप यादव के निशानदेही पर चोरी किए गए सभी 07 मोटर साइकिल बरामद कर लिया गया है। मोटर साइकिल चोरी करने वाले 02 आरोपियों के साथ ही चोरी के मोटर साइकिल खरीदने वाले 04 अन्य व्यक्तियों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है।

मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी :-

  1. पवन यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र 32 साल पता उदगां पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छ०ग०।
  2. संदीप यादव पिता फिरत यादव उम्र 30 साल पता उदगां पामगढ जिला जांजगीर चांपा।

खरीदार आरोपीगण का नाम :-

  1. संतोष कुमार चौहान पिता स्व. छेदूराम चौहान उम्र 47 वर्ष पता वार्ड नं. 12 उदगां पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छ०ग० ।
  2. साधूराम पटेल पिता मनहरण लाल पटेल उम्र 52 वर्ष पता वार्ड नं. 02 उदगां पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छ०म० ।
  3. कृष्णा सूर्यवंशी पिता भागीरथी सूर्यवंशी उम्र 29 साल पत्ता उदगां पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छ०म० । 4. शिव शंकर पटेल पिता उमेंद्र राम पटेल उम्र 35 साल पता उदगां पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छ०म० ।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *