बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहीदी सप्ताह के अंतर्गत आज शनिवार को गुरूनानक स्कूल प्रांगण में गुरूनानक शिक्षण समिति, खालसा कन्या उच्च माध्यमिक शाला बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित कर साहिबजादों के बलिदान को याद कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वीर बाल दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक अमरजीत सिंह दुआ ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। 9 जनवरी 2022 को गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की थी कि 26 दिसम्बर को दसवें सिख गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह ने कहा कि 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जायेगा, यह राष्ट्र के लिए एक नई शुरूवात का दिन है, जिसमें 9 वर्ष एवं 7 वर्ष की आयु में शहीद हुए साहेबजादा बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की शहादत का दिन है, जब हम सभी अतीत में दिए गए बलिदानों के लिए अपने सिर झुकाने के लिए एक साथ मिलकर आगे आते है। शहीदी सप्ताह और वीर बाल दिवस भावों से भरा जरूर है लेकिन ये अनंत प्रेरणा का स्त्रोत भी है। वीर बाल दिवस हमें देश के सम्मान की रक्षा के लिए दस सिख गुरूओं के महान योगदान और सिख परंपरा के बलिदान का स्मरण करवाता है और हमको अपने-अपने धर्म में रहने की शिक्षा देता है, और यह भी शिक्षा देता है कि डर या लालच में आकर अपना धर्म परिवर्तन नही करना चाहिए।


गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा दयालबंद के अध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह गांधी ने भी बड़े साहेबजादा बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी के चमकौर के मैदान में शहीदी पर प्रकाश डाला। श्री गुरूनानक शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र चावला ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह जी के अपने पूरे परिवार ने देश के लिए शहादत दी है इसलिए इन्हें सर्वंशदानी कहा जाता है जिन्होंने अपना पूरा वंश भारत के लिए, सनातन धर्म की रक्षा के लिए मुगल शासकों की बर्बता के खिलाफ आवाज उठाई एवं शहीदी दी। श्री चावला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीर बाल दिवस घोषित किये जाने पर स्वागत योग्य कदम बताया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती हरविंदर कौर मक्कड़ ने किया। इस अवसर पर खालसा कन्या उच्च माध्यमिक शाला की प्राचार्या श्रीमती सविता कछवाहा, सुनीता खनूजा व शिक्षक, शिक्षकाओं सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *