
नगर निगम ने रविवार को मंगला चौक से मंगल बस्ती तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूर्ण की इस दौरान 50 से भी अधिक घरों को हटाया गया क्योंकि यह पूरे घर सड़क किनारे आ रहे थे दरअसल पिछले कुछ समय में मंगल क्षेत्र की बसाहट तेजी से बड़ी है जिसकी वजह से इस मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति निर्मित होती थी कई बार इसकी शिकायत लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से की इसके बाद नगर निगम ने सड़क को बेहतर करने और सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव बनाया मौजूदा समय में या सड़क लगभग 40 फीट की थी जिसे बढ़ाकर अब 80 फिट किया जाना है

लेकिन इस बीच सड़क किनारे मौजूद बेजा कब्जाधारियों की वजह से सड़क के निर्माण में समस्या आ रही थी जिसके बाद रविवार को नगर निगम की टीम ने यहां पहुंचकर लगभग 50 से अधिक घरों को दहा दिया जब सुबह-सुबह नगर निगम का पूरा अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो यहां मौजूद बेजा कब्जाधारियों ने नगर निगम के इस अभियान का विरोध किया और नगर निगम की टीम के साथ विवाद के साथ झुमाझाटकी करने लगे

इस दौरान कई बार मारपीट की स्थिति भी निर्मित हुई लेकिन फिर पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अभियान को आगे बढ़ते हुए सभी अतिक्रमण को वहां से हटाया इस बीच अब यहां लगभग 1 किलोमीटर तक की सड़क बनाई जाएगी लेकिन उससे पहले सड़क के दोनों और नाले का निर्माण होगा जिससे फिर से अतिक्रमण यहां न हो सके