विगत विधानसभा चुनाव में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न समुदायों विभिन्न संगठनों को दायित्व सौपा गया था जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों ने अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके कारण जिला प्रशासन जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने हेतु प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय में डी.पी.विप्र महाविद्यालय,डी.एल.एस महाविद्यालय,पी.एन.एस. महाविद्यालय, सिद्धार्थ महाविद्यालय, ई राघवेंद्र राव महाविद्यालय, विज्ञान महाविद्यालय,सी.एम.डी. महाविद्यालय ने सक्रिय रूप से कार्य किया। जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ. मनोज सिन्हा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर राष्ट्रीय सेवा योजना कर समस्त इकाइयों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई l

इस अवसर पर डॉक्टर सिन्हा के द्वारा इस उपलब्धि का श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य ए.डी.एन बाजपेयी एवं सभी इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयंसेवकों को दिया गया l राष्ट्रीय मतदाता दिवस सम्मान समारोह के अवसर पर डी.पी. विप्र महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के द्वारा सुंदर सांस्कृतिक वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए करमा नृत्य प्रस्तुत किया गया । स्वयंसेवकों के द्वारा किए गए इस सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल द्वारा किया गया । मतदाता सम्मान समारोह में कार्यक्रम अधिकारी यूपेश कुमार,डां.प्रताप पांडे,सुश्री संस्कृत शास्त्री,श्री दुर्गेश दुबे, श्री विभांशु अवस्थी, श्री सत्य प्रकाश, एवं अन्य महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे ।

सांस्कृतिक प्रस्तुति में रहा विशेष योगदान –

हैल्सियन कांत, गुनगुन, डेनिम, सोनल, अनिकेत, सोमिल, किरण कुणाल, इन्होंने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता को प्रस्तुत किया ।

छात्र-छात्राओं द्वारा किए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यों की सराहना महाविद्यालय प्रशासन समिति के अध्यक्ष श्री अनुराग शुक्ला, वरिष्ठ सदस्य श्री राजकुमार अग्रवाल,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अंजू शुक्ला, डॉ. मनीष तिवारी, श्री अविनाश शेट्टी,डॉ. एस तंबोली, डॉ.आभा तिवारी,डॉ. किरण दुबे, प्रो. रूपेंद्र शर्मा एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा किए गए कार्यों को गौरवपूर्ण बतलाया।

लोकसभा चुनाव के लिए दिया गया अहम दायित्व

राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय एवं उनसे संबद्ध समस्त महाविद्यालय को लोकसभा चुनाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जिसके अंतर्गत उन्हें नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तथा विभिन्न वर्गों को मतदान हेतु जागरूक करने का दायित्व दिया गया है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *