मधुगुंजन श्रृंगार 2024 के तृतीय एवं समापन दिवस का सुबह 09.00 बजे शरद वैष्णव संचालक वैष्णव संगीत महाविद्यालय, अजीत कुमार स्वाइन अध्यक्ष आयोजन समिति निर्णायक द्वय डॉक्टर गुंजन तिवारी एवं होरील गौर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रतियोगिता खंड में, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने कथक ,ओडिसी, भरतनाट्यम, सेमी क्लासिकल, तबला, शास्त्रीय गायन ,सुगम गायन, लोक नृत्य, गिटार विद्या ,में अपनी प्रस्तुतियां दी अंतिम संध्या में 150 प्रतिभागियों की एकल ,युगल, त्रय एवं समूह के रूप में 90 एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से मंच सुशोभित रहा ,द्वितीय खंड नृत्य उत्सव की संध्या श्रद्धा रितुपर्णो स्वाइन कथक , पुष्पा मार्कण्डेय भरतनाट्यम, प्रांशी फुलर कथक में , अनोखी चंदेल भरतनाट्यम, शांभवी शुक्ला ,कथक पायल मानिकपुरी कथक, प्रख्या खंडेलवाल कथक, की प्रस्तुति हुई समापन समारोह के मुख्य अतिथि मान. श्री ओ पी चौधरी मंत्री वित्त, वाणिज्य कर छत्तीसगढ़ शासन,अतिथि श्रीमती पूनम सोलंकी , शरद वैष्णव, सुनील वैष्णव, वासंती वैष्णव,मनोज श्रीवास्तव, अजीत स्वाइन,आयोजन समिति के सम्मानित सदस्यों व निर्णायकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ