
साथियो ‘मन की बात’ के इस Episode में मेरे साथ इतना ही। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा कि पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी। ये ‘मन की बात’ की बहुत बड़ी सफलता है कि बीते 110 Episode में हमने इसे सरकार की परछाई से भी दूर रखा है। ‘मन की बात’ में, देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है। ये एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है। लेकिन फिर भी राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा।

अब जब आपसे ‘मन की बात’ में संवाद होगा तो वो ‘मन की बात’ का 111वाँ Episode होगा। अगली बार ‘मन की बात’ की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा भला क्या होगा।
लेकिन, साथियो, आपको मेरा एक काम करते रहना है। ‘मन की बात’ भले तीन महीने के लिए रूक रहा है, लेकिन देश की उपलब्धियां थोड़ी रुकेंगी, इसलिए, आप #MannKiBaat hashtag के साथ समाज की उपलब्धियों को, देश की उपलब्धियों को, social media पर डालते रहें।

कुछ समय पहले एक युवा ने मुझे एक अच्छा सुझाव दिया था। सुझाव ये कि ‘मन की बात’ के अब तक के Episode में से छोटे-छोटे video, YouTube shorts के रूप में share करना चाहिए। इसलिए मैं ‘मन की बात’ के श्रोताओं से आग्रह करूँगा कि ऐसे Shorts को खूब share करें।