


मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत महमंद में शानदार रावतनाथ महोत्सव 54 वां वर्ष
बताते चलें कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम महमंद में रावत नाच महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया,सबसे पहले हनुमान मंदिर में जाकर श्रीफल तोड़कर हनुमान जी से आशीर्वाद लिया गया, मंच में राधा कृष्ण जी की छायाचित्र पर पुष्प हार पहनाकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया, आसपास से आए हुए यदुवंशियों ने शानदार अपने शौर्य एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया यदुवंशी भाई के श्रृंगार के साथ भाव से भरे हुए थे, अलग ही नजारा उत्साह का दिख रहा था ग्राम महमंद में, रावत नाथ महोत्सव में प्रथम पुरस्कार सीलपहरी 15000/ , द्वितीय पुरस्कार खमतराई 11000/, तृतीय पुरस्कार भरनी 9000/ चतुर्थ पुरस्कार चकरभाठा 7000/ पंचम पुरस्कार नगपुरा 5000/ एवं रनिंग शील्ड दिया गया सांत्वना पुरस्कार के रूप में तीन-तीन हजार रुपए सभी आए हुए प्रतिभागियों को दिया गया… जिसमें मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी जी जिला पंचायत सभापति अरुण चंद्र प्रकाश सूर्या जिला पंचायत सभापति राधा खिलावन पटेल जनपद अध्यक्ष बिल्हा रामकुमार कौशिक, जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सभापति जागरण कश्यप, विधायक प्रतिनिधि श्री उमेश गौराहा, ग्राम पंचायत महमंद सरपंच पूजा विकी निर्मलकर जनपद सदस्य रामादेवी मौर्य, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली यादव समाज प्रमुख सीना यादव, दिलहरण यादव, बाबूलाल यादव, नीरू यादव, दिलीप यादव अभिलेश यादव जितेंद्र राय, बीपी सिंह, मुकेश राव, मनोज सिंह ठाकुर, सरपंच धूमा विवेक पटेल अमित रजक,ओम प्रकाश सूर्या, दीपक साहू, आकाश निषाद, माधव साहू,राम टंडन, गैंगे निर्मलकर,कुलदीप रजक, वेदराम निर्मलकर अशोक साहू देलू निषाद, रामायण यादव, ललन सूर्यवंशी,मनहरण सतनामी, रामफल यादव, संजय सूर्यवंशी, शैलेंद्र तिवारी, छगन साहू, राकेश सूर्यवंशी, कल्लू यादव,राजकुमार यादव, पहलाद रजक, महेश्वर साहू, बजरंग, दुर्गेश,योगेश सूर्या, भुरू निषाद, टीकाराम यादव, सतीश यादव,, किशन यादव, विक्रम रजक, सहित हजारों की संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे…



