महाशिवरात्रि के निकट आते ही बिलासपुर के प्रख्यात महाकाल सेना के बैठकों के दौर का महाबैठक आज श्री खाटू श्याम मंदिर जूना बिलासपुर में संपन्न हुई, जहाँ सैकड़ो के संख्या में सदस्य उपस्थित हुए, भारी संख्या उपस्थिति देख समिति के मुख्य संरक्षक तामेश कश्यप उत्साहित नज़र आए और बताया कि महोत्सव की प्रथम दो दिन भजन संध्या की लगभग कार्य की तैयारी हो चुकी है समिति को अभी विशाल शोभायात्रा की तैयारी पर ध्यान देना है यह बैठक मुख्य रूप से शोभायात्रा के रखी गई थी,शोभायात्रा महाकाल मैदान से प्रारंभ हो कर प्रमुख चौक इंदिरा गांधी चौक से शिव टॉकीज चौक,गांधी चौक ,गोल बाज़ार चौक, ईदगाह चौक से होते हुए मध्यनगरी चौक स्तिथ शिव मंदिर में समापन होगा, जिसमें राज्य के सियासी लोग के साथ उद्योगपति व समाजसेवी बतौर अतिथि शामिल होंगे।इस पवित्र शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा व साथ ही भजन संध्या के लिए साफ़ कहा कि यह पूरी तरह निःशुल्क होगा, यह कैसे प्राप्त होगा इसके लिए जानकारी जल्द ही साझा कर दी जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *