धारा 498ए, 34 भा.द.वि.
नाम आरोपीगण – 01. पति नवीन पटेल पिता अमृत पटेल उम्र 32 वर्ष
सास- ब्रहस्पति बाई पति अमृत लाल पटेल उम्र 55 वर्ष
ससुर – अमृत लाल पटेल पिता स्व. चतुर पटेल उम्र 61 वर्ष
पता- झलमला पोस्ट ऑफ़िस भैंसों थाना मुलमुला वर्तमान पता पामगढ़ जाँजगीर चम्पा
आरोपीयों का कार्य–
1.नवीन पटेल-मेडिसिन डिस्ट्रिब्युटर
- अमृत लाल पटेल- ए .सी.सी एवं फ़ोन ऑपरेटर
- बृहस्पति बाई-घरेलु कार्य
विवरण—प्रार्थीया निवासी झलमला कि शादी वर्ष 2018 को नवीन पटेल पिता अमृत लाल पटेल ग्राम झलमला जिला जाजंगीर चापा दोनो परिवार के राजा मंदी से इनकी शादी सामाजिक रिती रिवाज से हुइ थी शादी के कूछ दिनो बाद से ही
पति एवम सास ससुर द्वारा दहेज मे कम कार कि माग गैस सिलेंडर एवम नगदी रकम को लेकर शारीरिक मानसिक आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने के संबंध मे आवेदन कि थी कौंसिलिंग दौरान आपसी समझौता नहीं हो पाने पर अवलोकन पश्चात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर 498ए, 34 भादवि. का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया 04.01.को किया गया अनावेदक को थाना उप०, पंचनामा, चेक लिस्ट घारा 41 (1) (बी) (2) के कार्यवाही के लिए बुलाया गया जो मामले में कार्यवाही हेतु बुलाने पर उत्तेजित होने लगा बोलने लगा जेल भेज दो फासी लगा जान से मार दो पत्नी को नहीं रखूँगा दूसरी शादी करूँगा आनवेदक नवीन पटेल पिता अमृत पटेल के को इस्तग़ासा 1/24 धारा 151 / 107,116 (3)crpc तैयार कर गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया