
महिला सशक्ति मंच द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एसपी को ज्ञापन शॉप कर न्याय का गुहार लगाया
ग्राम कोरिया के रहने वाली एक 25 वर्षीया लड़की के साथ घर में घुसकर छेड़खानी एवं जबरदस्ती करने की कोशिश करने वाला आदमी नवागांव निवासी मनोज पटेल पिता दिलचंद पटेल के के विरुद्ध थाना सीपत में एफ आई आर करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है लड़की पक्ष के लोगों को सीपत थाना वाला डाट दपटकर चलता कर देते हैं और अपराध करता खुलेआम घूम रहा है एनटीपीसी सीपत में गवर्नमेंट एम्पलाई है वह अपना ड्यूटी भी कर रहा है उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है और वह एफ आई आर होने के बाद बिना गिरफ्तार हुए अपनी जमानत के लिए अर्जी लगा रहा है ऐसे लोगों को और अपराध करने का हौसला मिल जाता है उनके अंदर कोई डर है नहीं रहता अपराध करता के घर वाले प्रार्थी के घर वालों को धमकी देते हैं उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है पर पीड़ित लोगों को कोई न्याय नहीं मिल पा या दिनांक 12 4.2024 को महिला सशक्ति मंच के माध्यम से एसपी ऑफिस जाकर के ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाया गया है इसमें उपस्थित महिला सशक्ति मंच के अध्यक्ष पूजा प्रजापति कार्यकारिणी हेमलता साहू कार्यकारिणी अनामिका दुबे मुकेश सिंह दुरी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे
