
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा बिलासपुर
जल हैं तो कल है
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा ग्रीष्म ऋतु के आगमन पर मंदिरों चौक चौराहों एवम अन्य सार्वजनिक स्थलो पर 21 मिट्टी के घड़े और 21 कोटना रखवाया गया है ताकि इस तपती गर्मी में राहगीरों एवम पशुओं को कुछ राहत मिल सके ये सभी घड़े ,कोटनाअध्यक्ष लीना अग्रवाल सचिव मोनिका सिंघल और साथ में सीमा अग्रवाल सरिता अग्रवाल मधु मित्तल आशा नोपानी श्वेता गोयल ज्योती अग्रवाल निकिता अग्रवाल नेहा अग्रवाल ज्योती अग्रवाल सभी उपस्थित थें
