मुमुक्षु सुश्री दर्शना का उसलापुर स्टेशन पर स्वागत किया गया,

मुमुक्षु की जैन भागवती दीक्षा भीलवाड़ा राजस्थान में 14 अगस्त को

बिलासपुर । बड़े ही हर्ष का अवसर है कि नगरी नगर की अनन्त पुण्यवाणी से हुश्मगच्छाधिपति, नानेश पट्टधर, प्रशांतमना, तरुण तपस्वी, युग निर्माता, परमागम रहस्यज्ञाता, व्यसन मुक्ति के प्रणेता परम पूज्य आचार्य प्रवर श्रीश्री 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के मुखारविंद एवं बहुश्रुत वाचानाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. एवं समस्त चारित्र आत्माओं के सानिध्य में मुमुक्षु सुश्री दर्शना नाहटा (दिया) की जैन भगवती दीक्षा 14 अगस्त 2024, बुधवार को भीलवाड़ा (राजस्थान) में सम्पन्न होने जा रही है।

भीलवाडा प्रवास पर श्री जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ बिलासपुर एवं श्री तेरापंथ श्रीसंघ बिलासपुर के द्वारा उसलापुर स्टेशन पर मुमुक्षु सुश्री दर्शना का स्वागत किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed