
🟥 बुलेट से मोडिफाइड साइलेंसर को निकलवाकर थाने में की गई जमा, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर लेकर सड़क पर फर्राटेदार वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है जिसके परिप्रेक्ष्य में कोटा थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग के द्वारा कोटा पुलिस टीम द्वारा कोटा क्षेत्र के चौक चौराहो में सुबह से ही ऐसे मोडिफाइड साइलेंसर लेकर सड़क में फर्राटेदार दौड़ने वाले चालक को खोज-खोज कर 04 बुलेट चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर बुलेट से मोडिफाइड साइलेंसर को निकलवा कर थाने में जमा की गई। थाना कोटा क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले एवं सड़क पर मोडिफाइड साइलेंसर लेकर फर्राटेदार चलाने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
