डीपी विप्र महा विद्यालय एन एस एस का कैंप आज दूसरे दिन यातायात जागरूकता के संबंध में गोष्टी का आयोजन किया गया। यातायात पुलिस उपनिरीक्षक श्री उमाशंकर पांडे जी ने मुख्य अतिथि ने कहा कि यातायात व्यवस्था बनाए रखना हम सबको कर्तव्य है लोगों को यातायात व्यवस्था बनाए रखने में यातायात नियमों का पालन करना चाहिए जिससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके । यात्रा जागरूकता के चलते 2022 में छत्तीसगढ़ में दुर्घटना के दर में कमी आई है श्री उमाशंकर पांडे ने एनएसएस के समस्त वॉलिंटियर को को नशा मुक्ति एवं यातायात के संबंध में जागरूक करते हुए बहुत सारे प्रश्न किया एवं सही उत्तर देने वालों को अपने द्वारा पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एलुमनी कमेटी के अध्यक्ष श्री अविनाश सेठी ने युवा नेतृत्व पर अपना वक्तव्य देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं को हमेशा अनुशासन में रहने की बात कही एवं लीडरशिप को समझाते हुए लोगों को जागृत करने की बात कही जिससे कि समाज और राष्ट्र इस पर अपने भूमिका महत्वपूर्ण निभा सके। जिससे समाज में एक अच्छा नेतृत्व पैदा हो सके और समाज को नई दिशा देने में उसे नेतृत्व क्षमता की महत्वपूर्ण भूमिका को निभाया जा सके । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व छात्र आशीष मिश्रा/मुज्जफर हुसैन/ अमित /अंकित चंद्रा/गवेंद्र कोशले /उमेश चंद्रा/नंदनी/संध्या/हैली/ खुशाल सीदार /अमित यादव/ मंथा नाग संतोष प्रोग्राम को सफल बनाने में लगे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *