रतनपुर से युनुस मेनन

- 33 नग कुल 05.940 लीटर देशी प्लेन शराब कीमती 2640 रूपये।
गिरफ्तार आरोपी- 1. परमेश्वर कैवर्त पिता मनकराम कैवर्त उम्र 42 वर्ष निवासी मोहदा थाना रतनपुर
2. आदित्य माथुर पिता संतोष माथुर उम्र 21 वर्ष निवासी नवापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
पुलिस अधीक्षकबिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है थाना प्रभारी रतनपुर प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरूद्ध रेड कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। इसी कड़ी में दिनाँक 12/03/2024 को मुखबिर सूचना पर थाना रतनपुर क्षेत्र के अलग -अलग स्थानों पर रतनपुर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर 1.ग्राम मोहदा निवासी परमेश्वर कैवर्त के घर के पीछे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1050 रूपये तथा ग्राम नवापारा रतनपुर निवासी आदित्य माथुर के कब्जे से 33 नग देशी प्लेन शराब कुल 5.940 लीटर कीमती 2640 रूपये को उक्त व्यक्तियों से बरामद कर उक्त शराब को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी, प्र.आर. विकास सेंगर, आर. अविनाश शर्मा, घनश्याम राठौर का विशेष योगदान रहा।