
युनुस मेनन
रतनपुर — शनिवार को रतनपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने रतनपुर में ब्लैक सैटरडे घोषित कर दिया दरअसल रतनपुर मुख्यमार्ग पर महामाया चौक से नए बस स्टैंड के बीच पुराने डाकघर के सामने महामाया चौक निवासी संकेत तिवारी अपने घर से नया बस स्टैंड की ओर जा रहा था तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेजरफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी जिससे वह सड़क पर गिर गया।और ट्रक की चपेट में आ गया।जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। वही दूसरी घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घासी पर सैनिक कैंप के पास हुई।जब पेंड्रा की तरफ से आ रहकर रफ्तार बस ने दो पहिया सवार लोगो को चपेट में ले लिया।जिससे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,तो वही दूसरा घायल का रतनपुर प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में इलाज चल रहा है।

जबकिएक घायल का रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।बताया जाता कि घटना सड़क निर्माण के चलते हुआ हे।क्योंकि जिस जगह यहां घटना हुई वहां वन वे था जिसकी वजह से एक तरफ से ही ट्रैफिक किया वजह ही हो रही थी ऐसे में टक्कर लगने से स्कूटी सवार सड़क पर गिरा ।
