बिलासपुर में नगर निगम की कार्रवाई की आड़ में रसूखदारों ने एक गरीब महिला के मकान में बुलडोजर चलवा कर ढहा दिया…..इतना ही नही तोड़फोड़ का विरोध करने पर महिला और उसके परिवार के घर घुसकर मारपीट तक की….पीड़ित परिवार शासन प्रशासन से अब न्याय की मांग कर रहा है…वही पूरे मामले में कोतवाली पुलिस पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज कर लिया है…..

वीओ1-छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही अवैध निर्माण और कब्जे पर लगातार बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिल रही है…..लेकिन इस कार्रवाई के आड़ में अब बाहुबली गरीबों की जमीन पर बुलडोजर चलाकर गरीबों का मकान तोड़ रहें है…..पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है….जहां दयालबंद सोनकर मोहल्ले में रहने वाली साधना रजक रोजी-मजदूरी करती हैं….उनके पड़ोसी गिरधारी गोरख से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है…. रविवार की शाम करीब पांच बजे गिरधारी गोरख व उसके लोग बुलडोजर लेकर पहुंच गए….. यहां उन्होंने महिला की मकान को बुलडोजर से ढहा दिया….उनके मना करने पर विवाद करते हुए गाली-गलौज करते हुए उनकी पिटाई भी कर दी…..

इधर, विवाद व मारपीट करने के बाद रसूखदार परिवार के लोग भी सिटी कोतवाली थाना पहुंच गए….उन्होंने पथराव व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए महिला व परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया….पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया है।गरीब महिला के घर पर बुलडोजर चलाने को लेकर सवाल उठ रहा है…..नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद गरीबों के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है और रसूखदारों को पनाह दी जा रही है…

कानून को ताक में रखकर बाहुबली के द्वारा अवैध बुलडोजर चलाकर जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है तो वही दोनों पक्ष उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिलने मंथन सभा कक्ष पहुंचे। जहां भावुक पीड़ित महिला ने अपनी आप भी थी उप मुख्यमंत्री को बताते हुए कहा कि उन्हें उचित न्याय दिलाया जाए मुख्यमंत्री ने तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारियों को मामले पर निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *