खेल एवं युवा कल्याण विभाग , छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित
राज्य खेल अलंकरण समारोह जिसके मुख्यअतिथि विष्णु देव साय मुख्यमंत्री, अध्यक्षता डॉ रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष, टंकराम वर्मा खेल मंत्री, बृजमोहन अग्रवाल शिक्षा मंत्री के हाथो पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में हुआ जिसमें बेसबॉल खेल ने अपने नाम कई उपलब्धिया हासील किया छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष ने बताया कि राहुल सिंह ठाकुर को जूनियर वर्ग राष्ट्रीय नेशनल बेसबॉल मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शहीद कौशल यादव पुरस्कार मोमेंटो एवं एक लाख पचास हजार नगद राशि से सामानित किया गया । वही अहमदाबाद मे आयोजित जुनियर नेशनल प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ बेसबॉल जुनियर बालक टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसके लिया पूरे टीम मुख्यमंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया गया जिसमे पूरे टीम को मोमेंटो प्रशस्ती पत्र एवं पूरे टीम को तीन लाख रूपए नगद पुरस्कार देकर सामानित किया गया टीम मे बिलासपुर जिला से देवराज अहीरवार ,देव वर्मा ,अभय मंडल ,राहुल ठाकुर ,त्रिलोकी यादव ,शिवम रजक ,आदित्य सिंह , आनंद बंजारे ,मनीष महिलांगे ,सुजीत बंजारे टीम कोच अख्तर खान सहायक कोच लखन लाल देवांगन एवं रायपुर से मैनेजर आशिश यादव थे ।

वही आगे सम्मान समारोह मे सब जुनियर नेशनल बेसबॉल प्रतियोगिता गुवाहाटी असम ,मे छत्तीसगढ़ बालक टीम का स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए खेल अंकुर सम्मान एवं प्रोत्साहन राशि प्रत्येक खिलाड़ी दस हजार रूपए नगद एवं प्रशस्ती पत्र देकर सममान किया गया टीम मे बिलासपुर से अखिल सिंह , पवन कुमार ,घनशयाम बंजारे , आशीष यादव , रवि शंकर पाल , रोहित जांगड़े , विकास विश्कर्मा , शामिल थे बालिका टीम ने सब जुनियर नेशनल असम गुवाहाटी मे रजत पदक हसील किया था जिनके लिए उन्हे खेल रजत अलंकरण प्रशस्ती पत्र एवं सात हजार नगद राशि देकर सममानित किया गया वही टीम मे बिलासपुर से अंजली साहू , रवीना पटेल , पलक जांगड़े , सोभा भारद्वाज , पूजा निशाद , साक्षी समुन्द्रे ,संध्या निषाद ,थे वही कोरबा की नेहा जायसवाल को शहीद पंकज विक्रम सम्मान दिया गया


छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव ने हर्ष जताते हुवा कहा की बड़े हि खुशी की बात है के हमारे खेल को इतने शारे उपलब्धिया प्राप्त हुई है यह सभी कड़ी मेहनत का नतीजा है हमारे बेसबॉल के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है जिससे हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है आने वाले समय मे होने वाली प्रतियोगिताओ मे भी हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन कर इस वर्ष से ज्यादा अगले बार ज्यादा उपलब्धि हसील करेगी एवं जितने भी खिलाड़ी हमारे सामानित हुवे है उनके उज्वल भविष्य की कामना करती हु । संघ के उपाध्यक्ष डॉ कैरोलाइन सत्तूर,पूर्णिमा मिश्रा संदीप गाहिरे, योगेंद्र यादव, अंकुर रजक, शीशीर निषाद व अन्य सभी पदाधिकारीयों ने भी हर्ष व्यक्त किया और खिलाड़ियों को और बढ़िया प्रदर्शन कर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने की बात कही ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *