बिलासपुर – नगर के प्रतिष्ठित सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के रेड रिबन इकाई को छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के रेड रिबन संस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ड्रामा प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

यह प्रतियोगिता आज दिनांक 28.02.2024 को राजधानी में रेड रिबन कार्यालय मे आयोजित था। इस आयोजन मे सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वयं सेवक मो. बाकर, अलीसा अंसारी, लोकेश ओगरे, जिया वारे, अमल वर्मा, सत्येन्द्र वाडेकर, चंचर घृतलहरे, कु. चंचल उइके ने ड्रामा का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

वस्तुतः यह नाटक रेड रिबन क्लब के द्वारा राज्य मे बढ़ते नशा की प्रवृत्ति की रोक-थाम एवं रक्त दान हेतु जागरूकता के लिए तैयार कराया गया था। इस ड्रामा मे द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय को 8000/- आठ हजार रूपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

ड्रामा प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर महाविद्यालय में हर्ष व्याप्त है। महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे ने छात्रों को कोटिशः बधाई प्रदान करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इसके साथ ही प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, रेड रिबन क्लब के प्रभारी प्रो. सुनीता असाटी एवं एन.एस.एस. के प्रभारी डॉ. पी.एल. चन्द्राकर एवं डॉ. के.के. शुक्ला ने स्वयं सेवकों को तहेदिल से हार्दिक बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

इस ड्रामा टीम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राध्यापक विनोद एक्का ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *