
कामिंग गस्त के दौरान थाना/चौकी क्षेत्र के पूर्व में सम्पत्ति संबंधी अपराधों में जो संलिप्त रहे 105 आरोपियों को चेक किया गया
⏩ कामिंग गस्त के दौरान जिले के हाटल, ढाबा, लाज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि की भी बारिकी से जांच की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ भी की जा रही है।
⏩ जिला पुलिस द्वारा आगामी लोक सभा सुरक्षा/व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, अपराधो पर अंकुश लाने के लिए श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल अतिरिक्त पुलिस जांजगीर के मार्ग दर्शन में जिले के थाना/चौकी में कमिंग गस्त के लिए अलग अलग टीम तैयार किया गया, गठित टीमों के द्वारा कमिंग गस्त के दौरान थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत पूर्व में सम्पत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे 105 आरोपियों को चेक किया गया है, जो सकुनत में उपस्थित मिला तथा 43 व्यक्ति अपने सकुनत (निवास स्थान) में उपस्थित नही मिला है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।