रामनवमी जुलूस में चाँदनी चौक पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा रामभक्तों को पानी एवं तरबूज की व्यवस्था की

मुस्लिम समाज के कोहिनूर हीरे के रूप में उभरता चिंटू सैय्यद इफ्तेखार वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने की तारीफ

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सभांग सह सयोंजक है सैय्यद इफ्तेखार

रायगढ़ / रामनवमीं अवसर विशाल जुलूस में रामभक्तों के स्वागत करने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संभाग सह संयोजक राष्ट्रीय विचारधारा के सच्चे सिपाही सैय्यद इफ्तेखार चिन्टू के नेतृत्व रामभक्तो को तरबूज एवं पानी पिलाकर हिंदू मुस्लिम एकता के बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी तारीफ़ रामनवमी जुलूस में उपस्थित वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी, गुरूपाल भल्ला जी,बलबीर शर्मा जी सहित रामभक्तों ने जमकर तारीफ की जिनके साथ साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में रहमान खान, आशिया बानो, शहनाज बेगम, हैदर खान,, रजा आयन, शरीफ खान, इरफान, सुमित मालाकार, लाला देवांगन, शुभम प्रजापति की सराहनीय योगदान रहा l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *