भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश की उपस्थिति में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में आगामी राज्यसभा चुनाव के रिक्त सीट के सन्दर्भ में रणनीतिक रूप से चर्चा की गई। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से चर्चा एवं सांगठनिक कार्यक्रम के अंतर्गत 07-11 फरवरी 2024 तक गाँव चलो अभियान, 01-22 फरवरी 2024 तक स्वसहायता समूह संपर्क योजना एवं 25 फरवरी से 05 मार्च 2024 तक लाभार्थी संपर्क योजना के क्रियान्वयन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उम्मीद की जा रही है कि लोकसभा के चुनाव मार्च अप्रैल में संपन्न होंगे इस को लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा तैयारी भी शुरू कर दी गई है तो वहीं राजनीतिक पार्टियों भी लोकसभा चुनाव में अपनी तैयारी को पुख्ता कर रही है खासतौर पर भाजपा लगातार बैठक कर जहां कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दे रही है तो वहीं ऊपरी स्तर पर वरिष्ठ नेताओं की लगातार बैठक आयोजित कर जनता के बीच किस तरह से भाजपा की योजनाओं को पहुंचना है इसकी रूपरेखा भी लगातार बनाई जा रही है रायपुर सहित पूरे प्रदेश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार बैठकर कार्यकर्ताओं को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश संगठन महामंत्री पावन साय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम कैबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, पूर्व संगठन महामंत्री श्री राम प्रताप जी, विधायक धरमलाल कौशिक महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *