
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ कार्य समिति की बैठक बुधवार को रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में प्रदेश भर के भाजपा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए जिन्हें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति की बैठक में सभी लोकसभा में एक सम्मेलन करने के दिशा निर्देश दिए गए तो वहीं रायपुर में महासम्मेलन का आयोजन भी करने को कहा गया है

इस दिशा निर्देश के बाद सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने लोकसभा में सम्मेलन करने के लिए आगे आकर भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 में से 11 सीटों में विजय दिलाने की ओर अग्रसर होंगे लगातार भाजपा के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारी के बीच भाजपा सीधे जनता से जुड़ाव चाह रही है

यही वजह है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा खुद छत्तीसगढ़ के प्रभारी भी छत्तीसगढ़ में डेरा डाले हुए हैं इसके अलावा जिस तरह से प्रतिदिन विभिन्न प्रकोष्ठ की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं उससे अब भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है और एक बार फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प ले रही है
