


राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने किया सावन के माह में सुंदरकांड का पाठ
श्रवण के पवित्र मास में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने सुंदरकांड का पाठ किया यह प्रोग्राम कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा जी के घर पर रखा गया जिसमें संभाग प्रभारी मीनू दुबे, जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी, शशि तिवारी ,साधना दुबे, प्रेमलता दुबे ,माया बाजपेई, के साथ संगठन की विभिन्न बहने उपस्थिति रही सभी ने सुंदरकांड का पाठ कर महा आरती भोग प्रसाद में भाग लिया और संजना मिश्रा जी के द्वारा सभी बहनों को सल्पाहार के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे जी ने सभी बहनों को सावन माह की शुभकामनाएं देते हुए सुंदरकांड में सम्मिलित बहनों का आभार व्यक्त किया

