बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) एवं शिक्षा मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 15 मार्च, 2024 को रजत जयंती सभागार में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 शिक्षा की गुणवत्ता में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाला क्रांतिकारी दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अनुभवजन्य ज्ञान प्रदान किया जाना वर्तमान समयकाल की प्राथमिकता है ताकि वे उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार हो सकें।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को सफलतापूर्वक मूल भावना के अनुरूप समग्र रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है उससे प्राप्त अनुभव को छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन हेतु साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से केन्द्रीय विश्वविद्यालय में चली जा रही है विभिन्न अभिनव योजनाओं जिनमें स्वावलंबी छत्तीसगढ़. स्वाभिमान थाली, श्रवण लाइन, हर्बल गुलाल, राखी, काष्ठकला, बैंबूआर्ट, प्रायोगिक तौर पर मशरूम उत्पादन, ब्रेड निर्माण तथा औषधीय गुणों से संपन्न उत्पाद आदि को जानने समझने एवं क्रियान्वित करने का अवसर प्राप्त होगा।


श्रीमती शारदा वर्मा, आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय, रायपुर छत्तीसगढ़ ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के लिए संकल्पित है।
इससे पूर्व प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर मां सरस्वती एवं बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात, अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
कुलपति, प्राचार्य एवं शिक्षाविद् हुए शामिल
इस अवसर पर प्रो. एडीएन बाजपेयी, कुलपति, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल, कुलपति, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, प्रो. बी.जी. सिंह कुलपति सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर प्रो. एल.पी. पटेरिया, कुलपति, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़, प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर, प्रो. अरूणा पलटा, कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग सहित निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा विभिन्न महादविद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव ने दिया। कार्यसाला की समन्वयक प्रो. सीमा राय व संचालन डॉ. प्रिंसी मतलानी ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *