
रीजन चेयरपर्सन बिलासपुर रीजन 7, चंदा बंसल ने की संयुक्त रीजन/ जोन स्टाफ मीट
लायंस क्लब इंटरनेशनल बिलासपुर रीजन 7 से रीजन/ जोन स्टाफ मीट में समीक्षा बैठक ली गई
बैठक की अध्यक्षता कर रही थी रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल मुख्य अतिथि लायन PDG दिलीप भंडारी जी एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर लायन नितिन सलूजा (डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग) उपस्थित रहे समीक्षा बैठक में रीजन के अंतर्गत जोन 1/ से जोन चेयरपर्सन रश्मि जीतपुरे, जोन 2/से शंपा दत्ता, जोन 3/ से नंदलाल पुरी अपने अंडर के क्लब के साथ में उपस्थित रहे रीजन 7,के अंतर्गत 12 क्लब है जिसमें से 10 क्लब की उपस्थिति सराहनीय रही रीजन 1 से उत्कर्ष ,हेल्थ केयर ,क्लासिक प्लस, कैपिटल क्लब की पीएसटी एवं एमजेएफ
जोन 2/ से क्लब मिडटाउन, लायंस क्लब केयर, विंग्स, एवं जोन 3 से लायंस क्लब वसुंधरा, लायंस क्लब गोल्ड, लायंस क्लब लायंस क्लब सम्मान उपस्थित रहे सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें चंदा बंसल जी ने अपने उद्बोधन भाषण में सभी क्लब के सदस्यों को इस समीक्षा बैठक में सेवा गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उनके कार्यों की एवं वार्षिक डिस्ट्रिक्ट और इंटरनेशनल ड्यूज़ की जानकारी दी और सभी से अनुरोध किया कि वह बेस्ट से बेस्ट अपनी सेवा गतिविधियां हर क्षेत्र में दें जोन चेयरपर्सन ने अपने सभी क्लबो की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी सभी क्लब सचिव द्वारा सचिव प्रतिवेदन पढ़ा गया क्लब अध्यक्ष के द्वारा आगामी सेवा गतिविधियों की योजनाएं निर्धारित की गई कोषाध्यक्ष के द्वारा समीक्षा बैठक में ड्यूज़ के बारे में जानकारी दी गई मुख्य अतिथि दिलीप भंडारी जी ने अपने उद्बोधन में सभी क्लब के पीएसटी को यह मार्गदर्शन दिया कि हमें ज्यादा से ज्यादा सेवा गतिविधियां किस क्षेत्र में करना है डिस्टिक सेक्रेट्री नितिन सलूजा जी ने ऑनलाइन रिपोर्टिंग की बारीकियों को सभी मेंबर को समझाया डिस्ट्रिक्ट जी ई टी कोऑर्डिनेटर लायन राकेश पांडे जीने अपने उद्बोधन में नये क्लब खोलने पर स्पॉन्सर क्लब को गांग ग्लेबर और ₹5000 की धनराशि देने की घोषणा की रीजन से प्रशासनिक सेक्रेटरी प्रमुख नीरज अग्रवाल ने सभी क्लब की जानकारी दीउपस्थित क्लब पदाधिकारी में शोभा त्रिपाठी, अर्चना तिवारी ,सुधा परिहार, शेफाली सिंह, मीना ग्रेवाल रीता बरसैयां, जगदीश सलूजा, अंजलि सलूजा,सुनील मौर्य, कुश श्रीवास्तव, लव श्रीवास्तव ,पीके शर्मा ,विष्णु गुप्ता, रंजना भारती, गुंजन सिंह, जवाहर सराफ, एवं सभी क्लब की पी एस टी शामिल हुई
रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल जी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ गतिविधियों के लिए मिड टाउन से शेफाली सिंह गोल्ड से रीता बरसैया एवं वसुंधरा से शोभा त्रिपाठी और अर्चना तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
आभार प्रदर्शन किया रीजन सर्विस सचिव अर्चना तिवारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की चंदा बंसल जी ने अंत में स्वल्पाहार के साथ सभी क्लब को रीजन पदाधिकारी के द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई
