घर का ताला तोड़कर मसरूका चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

दुरपत बाई पति फेकराम 42 साल निवासी सोनसारी थाना पचपेड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 04.01.24 को घर में ताला बंद कर कमाने खाने बाहर गए थे दिनांक 14.02.24 को वापस आकर देखी तो पीछे का ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर घर से दो बोरी चावल, दो टीना तेल, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा,एक बर्तन गगरा,5000 नगदी चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप. क्रमांक 53/24 धारा 457,380 आईपीसी दर्ज कर मुखबीर की सुचना पर आरोपीगण यशवंत पैकरा, बलराम पटेल के कब्जे से चोरी गया मशरूका कीमती 15000 जब्त कर आरोपियों को गिर. कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओम प्रकाश कुर्रे, एएसआई शिव साहू ,आर सुनील बंजारा, आर दिनेश लहरे, आर ओम खुटे का योगदान रहा

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *