मुसुनिक रेसुब बिलासपुर द्वारा व्हाट्स एप्प ग्रुप में फोटो के साथ पुलिस थाना अथवालाईन्स जिला सुरत (गुजरात) में दुर्ज अपराध कुमांक 112100052402111/2024 धारा 406.409.114 मादवि में वांछित अभियुक्तों के गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद एक्स० से मागे जाने की सूचना दिया गया। उक्त पर निरीक्षक भास्कर सोनी के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए ड्यूटी में तैनात उनि कुलदीप सिंह मातहत स्टॉफ के साथ गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्स के बिलासपुर स्टेशन पीएफ 02 पर दिनांक 27.02.24 को समय 01.04 बजे आगमन पर चेक किया गया तब खोजबीन के दौरान कोच बी-2 में फोटो में दिये हुलिये के अनुसार व्यक्ति दिखाई दिये। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम व पता 1. निमाई पिता तारापड़ा मैती उम्र 48 वर्ष निवासी फ्लेट नंबर 401 चिराग अपार्टमेंट रतीशंकर मास्टर की गली अंबाजी रोड सुरत सिटी (गुजरात) 2. स्वरूप उर्फ छोटू पिता तपन घोष उम्र 39 वर्ष निवासी फ्लेट नंबर 401 चिराग अपार्टमेंट रतीशंकर मास्टर की गली अंबाजी रोड़ सुरत सिटी (गुजरात) 3. संजय पिता शाहबली मलिक उन्न 21 वर्ष निवासी फ्लेट नंबर 401 चिराग अपार्टमेंट रतीशंकर मास्टर की गली अंबाजी रोड सुरत सिटी (गुजरात) बताया। उक्त व्यक्तियों के पास एक बैंगनी रंग का ट्राली बैग 05 पिढदू बैग पाये गये। उक्त व्यक्तियों को सामान के साथ उतारकर रेसुब पोस्ट बिलासपुर लाया गया एवं व्यक्तियों के मिलने की सूचना मसुनिक बिलासपुर को दी गई तथा वांछित अभियुक्तों को सुरक्षित रेसुब पोस्ट बिलासपुर में रखा गया।

पुलिस थाना अथवालाईन्स जिला सुरत (गुजरात) से शैलेश प्रार्थी जिनियस के साथ रेसुब पोस्ट बिलासपुर उपस्थित हुए। उनके द्वारा एफआईआर का प्रति प्रस्तुत किया गया जिसके पश्चात निरीक्षक भास्कर सोनी के निर्देशन में उपस्थित गवाहों के समक्ष बैगों को खोलकर चेक करने पर उसमें 02 नग सोने का चैन 30 ग्राम कीमत 180000 / रु. 01 माला पेंडल के साथ कीमत 100000 / रु. 03 नग सोने की सिल्ली कीमत 50 ग्राम कीमत 300000 / रु. 01 नग डायमंड पेंडल कीमत 100000 / रु. 01 सोने का लॉकेट कीमत 5000, चांदी का पायल कीमत 2000 रू एवं नगदी 8900/-रू सभी सामान का कुल कीमत 695900/-(छह लाख पंचानवे हजार नौ सौ रूपये) को आवश्यक कागजी कार्यवाही उपरांत पुलिस थाना अथवालाईन्स जिला सुरत (गुजरात) में वांछित 03 अभियुक्तों को जप्त संपत्ति के साथ सही सलामत स्वस्थय हालत में सउनि टी०आर० कुरे द्वारा उपस्थित गवाहों के समक्ष सुपुर्द किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *