



लायंस क्लब
वसुंधरा ने किया कपड़े की थैलियां का वितरण
प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए वसुंधरा ने कपड़े की थैलियां का वितरण किया जिसमें अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी सचिव अर्चना तिवारी , हंसा सेलारका उपस्थिति रही बृहस्पति बाजार की सब्जी मंडी में एवं फल व्यापारियों को यह संदेश दिया की प्लास्टिक पन्नी का उपयोग हमारे लिए हानिकारक है जिसका कि यूस करके हम जो सड़कों में फेंकते हैं उस प्रदूषण तो बढ़ता ही है साथ ही जानवरों के लिए भी हानिकारक है क्योंकि हम कुछ खाने की चीज प्लास्टिक पन्नी में भरकर जब फेंकते हैं तो जानवर इन्हें खाने के साथ-साथ निगल जाते हैं जो कि उनकी असमय मृत्यु का कारण बनता है इसलिए वसुंधरा क्लब ने लायंस क्लब वसुंधरा का टैग लगाकर कपड़े की थैलियां का वितरण किया क्योंकि लायंस क्लब वसुंधरा एक इंटरनेशनल समाजवादी संस्था है और सभी को यह संदेश देना की कपड़े की थैलियां का उपयोग हमारे लिए लाभप्रद है उसके लिए सब्जी मंडी और फल व्यापारियों में वितरण करने से अच्छी जगह और कोई नहीं क्योंकि यहां पर ज्यादातर जन समुदाय छोटी-छोटी रैलियां में सामान लेकर जाते हैं इसलिए वसुंधरा क्लब के सदस्यो कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, रश्मि लता मिश्रा, चांदनी सक्सेना ,सलमा बेगम, मंगला कदम, विनीता मिश्रा, संजना मिश्रा, मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार, साधना दुबे, रत्ना खरे, अंबुज पांडे, सुजाता मिश्रा, गायत्री कश्यप, वायला सिंह, प्रिया शर्मा, शोभा चाहिल ,मंजुला शिंदे,शारदा कश्यप, अणिमा मिश्रा ने यही संदेश दिया कि हमें प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में सहयोग देना चाहिए



