लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने संक्रांति पर्व पर मनाया पतंगउत्सव

15 जनवरी संक्रांति के महापर्व पर ग्राम लोखंडी आर्शीवाद भवन में एक सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल होकर लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा की अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी, सचिव अर्चना तिवारी, पीएमजेएफ संजना मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार, सीता तिवारी किरण बाजपेई ने पतंग उत्सव मनाया जिसमें मुख्य अतिथि शैलेश पांडे जी पूर्व विधायक रहे क्योंकि संक्रांति पर्व में पतंग उड़ाना एक परंपरा है क्योंकि ऐसी मान्यता है की इस पर्व के साथी कई ग्रह नक्षत्र अपनी दिशा परिवर्तित करते हैं इसलिए जितनी ऊंची पतंग की उड़ान होगी जीवन में खुशियां और सफलता भी उतनी ऊंचाइयों तक पहुंचे ऐसा आशीर्वाद लेने की परंपरा है इसी अवसर पर बच्चों के बीच में पतंग उड़ाई गई एवं क्लब के सभी उपस्थितसदस्यों ने पतंग बाजी एवं सामूहिक भोज का आनंद लिया इस तरह के प्रोग्राम में शामिल होकर वसुंधरा परिवार का एकमात्र संदेश अपने धर्म सभ्यता संस्कृति से जनसाधारण को अवगत कराना

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *