
लायंस क्लब बिलासपुर शक्ति क्लब क्रमांक -157984
डिस्ट्रीक्ट – 3233,रीजन जैस्मिन,जोन – 3
डिस्ट्रीक्ट प्रॉजेक्ट -कैंसर अवेयरनेस
दिनांक -31/05/24
गतिविधि क्रमांक -5

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर “नशा मुक्ति”जागरूकता अभियान
31 मई 2024 को,विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर लायंस क्लब बिलासपुर शक्ति द्वारा ,क्लब अध्यक्ष लायन अनीता दीवान के नेतृत्व में,सिरगिट्टी स्थित चावला दाल मिल में “नशा मुक्ति”अभियान चलाया गया।इसके अंतर्गत मिल में काम करने वाले मजदूर भाइयों एवं बहनों को तंबाकू से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे हृदय रोग, कैंसर आदि के बारे में अवगत करवाया गया और साथ ही साथ उसे छोड़ने के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।क्लब का उद्देश्य था कि लोग जाने कि नशा , नाश का द्वार है और नशे का नाश अत्यंत आवश्यक है।आज भारत में करोड़ों लोग कैंसर से पीड़ित हैं और इसका सबसे बड़ा कारण तंबाकू है। इस कार्यक्रम में क्लब सदस्य एवं चावला मिल के मालिक लायन रूपलाल चावला जी का विशेष योगदान था। हमारे क्लब की प्यारी बेटी वी पावनी राव ने अपनी सुंदर पेटिंग से नशे से उत्पन्न होने वाली भयानक परिस्थितियों से लोगो को परिचित करवाया।अंत में गर्मी से राहत के लिए क्लब द्वारा मजदूरों को फ्रूटी व बिस्किट भी बांटे गए।इस कार्यक्रम में लगभग 60 मजदूर,क्लब उपाध्यक्ष लायन वी श्रद्धा राव,सचिव लायन रोशनी दीक्षित,कोषाध्यक्ष लायन विधुत मंडल,क्लब फाउंडर लायन अरविंद वर्मा,एवं वी. विजय राव जी उपस्थित थे।
अध्यक्ष -लायन अनीता दीवान
सचिव -लायन रोशनी दीक्षित
कोषाध्यक्ष -लायन विधुत मंडल
क्लब फाउंडर -लायन अरविंद वर्मा

