
लायंस क्लब बिलासपुर शक्ति ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स का सम्मान किया
1जुलाई 2024 को , लायंस क्लब बिलासपुर शक्ति के सदस्यों ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स का सम्मान किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य व शहर के जाने माने होमोपेथिक लायन डॉ सुनील चंदानी जी का मोमेंटो और कपड़े का बैग देकर सम्मान भी किया। क्लब ने यह सन्देश दिया कि डॉक्टर्स हमारी रक्षा करते हैँ और हमारे लिए उनका स्थान ईश्वर तुल्य होता है।उनके इसी समर्पण और निष्ठा का हम ह्रदय से सम्मान करते हैँ।यह कार्यक्रम क्लब अध्यक्ष ला अनीता दीवान, सचिव ला रोशनी दीक्षित, कोषाध्यक्ष ला बिद्युत मंडल, क्लब फाउंडर ला अरविन्द वर्मा के निर्देशन में संम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में ला -बिधुत मण्डल, अरविन्द वर्मा,श्रद्धा राव,आरती मंडल, क्लब के अन्य सदस्यों एवं वी विजय राव का विशेष सहयोग रहा।
