










लायंस क्लब वसुंधरा ने वृद्ध आश्रम में दी सेवाएं
डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त प्रोजेक्ट हंगरके अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में उनकी जरूरत की उपयोगी चीजे एवं खाने के सुखे आइटम का वितरण किया कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में सभी संस्थाओं से निरंतर सेवाएं दी जाती हैं जो की 3 तारीख से 11 तारीख तक प्राप्त प्रोजेक्ट के अंतर्गत लायंस क्लब इंटरनेशनल से भूखे को भोजन देना जरूरतमंद लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचाना इसी बात को ध्यान में रखते हुए वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्ग लोगों को उनकी पसंद की और जरूरत की चीजों की जानकारी लेते हुए जिसमें बिस्कुट मिक्चर डिटर्जेंट,साबुन टूथपेस्ट का वितरण किया गया वृद्ध आश्रम में रह रहे 54 लोगों की संख्या में प्रत्येक को हर आइटम एक समान रूप से दिया गया उपस्थित सदस्य सचिव अर्चना तिवारी एवं गायत्री कश्यप यह सेवा गतिविधि क्लब सदस्य गायत्री कश्यप के द्वारा अपने परिवार जन की पूर्ण स्मृति में किया गया





