
हमारी संस्था के सशिक्षक गौरीशंकर श्रीवास की धर्मपत्नी श्रीमति सुषमा श्रीवास के पिताजी स्वर्गीय श्री मदनलाल श्रीवास की पुण्य तिथि में उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सरोज श्रीवास हमारी संस्था के प्रायमरी शाला के नह नन्हे नन्हें जो इस भीषण ठंड में बिना स्वेटर के स्कूल आ रहे थे ,30 छात्र-छात्राओं स्वामी आत्मानंद मोनो वाली स्वेटर का वितरण किया गया ।इस पुनीत कार्य के लिये संस्था के प्राचार्य श्री बी के. चौकसे ने श्रीमति सरोज श्रीवास का आभार व्यक्त करते हुये उनको हृदय से धन्वाद दिया!
इस अर्यक्रम में संस्थाके प्रधानपाठक श्री वीरेन्द्र शर्मा, शिक्षक अजय तिवारी ,धीरज अवस्थी रितु श्रीवास्तव और सुधीर दुबे के साथ साथ गौरीशंकर श्रीवास की धर्मपत्नी सुषमा श्रीवास उपस्थित २ही!