जन चेतना भारत पार्टी , छत्तीसगढ़


श्रीमान आयुक्त महोदय,
नगर निगम , बिलासपुर
एवं –
जिला कलेक्टर महोदय, बिलासपुर

लिंगियाडीह क्षेत्र में बार-बार की जा रही सर्वे और तोड़फोड़ कार्रवाई पर रोक लगाने


हम लिंगियाडीह स्थित वसंत विहार के सामने उस क्षेत्र के निवासी के साथ हैं, जहाँ नगर निगम प्रशासन द्वारा पिछले चार माह में तीन बार अलग-अलग परियोजनाओं के नाम पर सर्वे और तोड़फोड़ की चेतावनी दी गई है। पहले सड़क चौड़ीकरण, फिर नाले के ऊपर सड़क निर्माण, और अब कॉम्प्लेक्स एवं गार्डन विकसित करने का हवाला दिया जा रहा है। ऐसी बार-बार योजनाओं बदलकर लोगों को बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है,इससे क्षेत्र की जनता में असमंजस और अविश्वास का वातावरण पैदा कर रही हैं।
निगम के इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर है जब किसी एक ही क्षेत्र में चार माह के भीतर तीन अलग-अलग परियोजनाओं का हवाला देकर कार्रवाई की जा रही है। इससे गरीब परिवारों का सामाजिक, मानसिक और आर्थिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 4 माह पूर्व ही लगभग 150 से अधिक मकान और दुकानों को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ा गया था, जो अब तक निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है,उस दौरान की गई कार्रवाई से लोग अभी तक उबर नहीं पाए हैं। अब पुनः कार्रवाई की बात से लोग भयभीत हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें अब निगम के “किसी के साथ अन्याय नहीं होगा” जैसे वादों पर विश्वास नहीं रहा, क्योंकि हर बार नई योजना लाकर पिछले 50 वर्षों से यहाँ रह रहे लोगों को ही निशाना बनाया जा रहा है।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस विषय पर तत्काल हस्तक्षेप कर विस्तृत जांच कराई जाए तथा प्रस्तावित कार्रवाई पर रोक लगाई जाए, ताकि लिंगियाडीह की गरीब जनता को बार-बार असुरक्षा और अनिश्चितता का सामना न करना पड़े।

जन चेतना पार्टी के अध्यक्ष जसबीर सिंह चावला ने आज
दुर्गा नगर वार्ड 52 लिंगियाडीह क्षेत्र के प्रभावित नागरिकगण को पार्टी की ओर से पूरा सहयोग का आश्वासन दिया और आपसे अनुरोध करते है कि उपरोक्त तोड़फोड़ की कार्यवाही पर तुरंत रोक लगाते हुए प्रभावितों से बातचीत कर व्यवस्थापन व्यवस्था की पहल कीजियेगा।

आपका आभार

जसबीर सिंह चावला,
प्रदेश अध्यक्ष,
जन चेतना भारत पार्टी, छत्तीसगढ़।

संलग्न :

  1. लिंगियाडीह निवासियों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र की प्रतिलिपि
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *