
कोतवाली पुलिस ने एक तोले सोने की चेन चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा था जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में प्रार्थी थानेश्वर प्रसाद जायसवाल द्वारा कोतवाली थाना मे रिपोर्ट दर्ज करवाई की ।उसका मित्र हितेश पात्रे किताब खरीदने गांधी चोक की ओर जा रहे थे कि फजलबाडा के पास पहुंचे थे उसी समय देवा यादव, समीर खान एवं उनका एक अन्य साथी प्रार्थी से मारपीट करते हुए दोनो को गिरा दिया

और प्रार्थी के पहने सोने का चैन वजनी 1 तोला कीमती 55000 रूपये को लूट लिए तथा हितेश पात्र के मोबाईल कीमती 16000 रूपए को तोड दिया। अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस ने तत्काल मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी देवा यादव एवं समीर खान को करबला तालाब के पास घेरा बंदी कर पकडा गया आरोपियो के कब्जे से लूटे गए 01 तोला सोने का चैन कीमती 55000 रूपये को बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने रविवार को पैदल जुलूस निकाला
